पत्नी के प्रेमी को 35 बार फोन करा बुलाया, सिपाही ने चापड़ से 20 वार कर उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2690841

पत्नी के प्रेमी को 35 बार फोन करा बुलाया, सिपाही ने चापड़ से 20 वार कर उतारा मौत के घाट

Kakori double murder case: काकोरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. दो दोस्तों की हत्या में एक सिपाही की भूमिका सामने आई है.  लोगों की रक्षा का वचन लेने वाले सिपाही ही ने ही दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी.  आइए जानते हैं कि क्या हुआ था...

Lucknow News
Lucknow News

 Kakori double murder case: थाना काकोरी में डबल मर्डर का मामला में बड़ा खुलासा हुआ है. खुर्रामपुर गांव नदवा पुल पर मनोज और रोहित की गला रेत कर  हत्या कर दी गई थी.  दोहरे हत्याकांड में सिपाही महेंद्र कुमार की भूमिका  सामने आई है. लखीमपुर में तैनात एक सिपाही ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के कारण दो दोस्तों की हत्या कर दी. आरोपी सिपाही गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ चल रही है.

पत्नी के प्रेमी को 35 बार फोन करवा बुलाया, चापड़ से 20 वार कर उतारा मौत के घाट
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक मनोज का सिपाही की पत्नी से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था.  महिला की शादी 2018 बैच के सिपाही से डेढ़ साल पहले हुई थी.  शादी के बाद भी मनोज और महिला दोनों ही एक दूसरे के साथ संपर्क में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को सिपाही ने पत्नी को दो विकल्प दिए या तो वह उसके साथ रहे या मनोज के पास चली जाए. पत्नी ने सिपाही के साथ रहने का फैसला किया. फिर इसके बाद सिपाही ने पत्नी से कहा कि वह  मनोज को मिलने के लिए बुलाए और पत्नी ने ऐसा ही किया. 

मनोज (25 वर्षीय) अपने दोस्त  रोहित  (26 साल) के साथ आया. बरकताबाद से खुर्रमपुर गांव जाने वाली सड़क पर नगवा पुल के पास सिपाही और उसके साथियों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया. मनोज पर 18 से 20 वार किए गए. रोहित पर एक वार किया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही लखीमपुर भाग गया. पुलिस ने आरोपी सिपाही, उसकी गर्भवती पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. सिपाही महेंद्र कुमार तेज किशन खेड़ा काकोरी का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले आईटीआई छात्र मनोज और रेलवे की तैयारी कर रहे हैं रोहित एक साथ घर से बाइक से निकले थे. दोनों पार्टी का कहकर घर से निकले  लेकिन घर से 5 किलोमीटर दूर दोनों की हत्या गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. दोनों की हाथों की नसों को भी काटा गया था इस दोहरे हत्याकांड से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताया था.लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार ने हत्या की ये  खौफनाक साजिश पहले ही रची थी. पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पहले से ही योजना बनाई थी.बीच-बचाव में सिपाही की पत्नी की उंगली भी चापड़ से कट गई. वारदात के बाद आरोपी सिपाही लखीमपुर भाग गया, लेकिन पुलिस ने धर दबोचा..

केवल ऑटो ही नहीं चलाता था मलिहाबाद मर्डर केस का मुख्य आरोपी, पढ़िए अजय आपराधिक रिकॉर्ड की लंबी लिस्ट

 

 

Trending news

;