Saurabh Rajput Murder Case Update: मेरठ में पति, पत्नी और वो के चक्कर में मौत की भेंट चढ़े मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई हैरान है.मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में रखा गया.
Trending Photos
Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति और पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की अपने प्रेमी के साथ बेरहमी से हत्या करने वाली आरोपी पत्नी मुस्कान की जेल में पहली रात बेचैनी में कटी. बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे और उसके प्रेमी साहिल को न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा गया. मुस्कान रस्तोगी मेरठ जेल में पूरी रात सो नहीं सकी. वह रातभर करवटें बदलती रही. बताया जा रहा है कि मुस्कान की इच्छा साहिल के साथ बैरक में रहने की थी लेकिन पूरी नहीं हो सकी जिससे मुस्कान के चेहरे पर परेशानी साफ झलकने लगी.
कैसी गुजरी मुस्कान की रात
मेरठ में अपने पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी मुस्कान की जेल में पहली रात बेचैनी और अफसोस के बीच गुजरी. मुस्कान रातभर सो नहीं सकी और बैरक में कभी टहलती रही तो कभी करवटें बदलती रही. उसने खाना भी नहीं खाया था.सूत्रों के मुताबिक, वह चाहती थी कि साहिल उसके करीब रहे. लेकिन नियमों के आगे उसकी एक न चली. इस अलगाव ने उसकी बेचैनी को और बढ़ा दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को जेल में 12 नंबर और साहिल 18 नंबर बैरक में रखा गया है. शाम 7 बजे के आसपास मुस्कान-साहिल को जेल के अंदर लाया गया. दोनों की बैरक अलग-अलग थी. जेल मैन्युअल के मुताबिक मुस्कान को महिलाओं की बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया.जेल जाते समय मुस्कान ने सिर्फ इतना कहा, ‘मुझे अपने किए पर पछतावा है. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.’
सिंदूर लगाकर कोर्ट पहुंची मुस्कान
बुधवार शाम पुलिस मुस्कान और साहिल को सीजेएम कोर्ट में पेश करने पहुंची. जब मुस्कान पहुंची तो उसकी मांग में सिंदूर था. सवाल करने पर कि यह सिंदूर किसके नाम है? वह लोगों को घूरने लगी और फिर नजरें झुका लीं.
मेरठ हत्याकांड के आरोपी की पिटाई
मेरठ की कोर्ट में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपियों की पेशी के दौरान वकीलों में भारी गुस्सा देखने को मिला. आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालते समय वकीलों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपियों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाया और वैन में बैठाकर रवाना हो गई.
कत्ल की खौफनाक वारदात से दहशत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों सौरभ कुमार राजपूत मर्डर केस चर्चा में छाया हुआ है. हत्या की ये यह खौफनाक वारदात मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुई, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर लाश के 15 टुकड़े कर किए. सौरभ की पत्नी और उसके आशिक ने लाश के टुकड़ों को छिपाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में डाला फिर उस पर सीमेंट का घोल भर दिया. इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो हर कोई सन्न रह गया, चाहे वो कोई पुलिसकर्मी ही क्यों न हो. बड़ी बात ये थी कि सौरभ और मुस्कान ने लव मैरिज की थी और परिवार से अलग रहते थे. सौरभ कुमार राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का बर्थडे मनाने लंदन से मेरठ पहुंचे. 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ पहुंचे. 4 मार्च को मुस्कान ने पहले पति के खाने में नींद की दवा मिलाई और सोते हुए पति सौरभ के सीने में चाकू मारा और फिर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर लाश के 15 टुकड़े कर दिए. मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था कि नौ साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा,
बेटे का आखिरी बार चेहरा तक नहीं देख पाई-सौरभ की मां
बुधवार शाम 5 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद सौरभ का शव जैसे ही एम्बुलेंस से लाया गया तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. मां रेणु देवी, बहन चिंकी सौरभ के शव से लिपटकर रोने लगीं.सौरभ की मां रेणू दहाड़े मारते हुए बोली, ‘मैं बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाई.’ सौरभ का देर शाम गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया.
साहिल के कमरे की तलाशी पर..
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुई सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से पूछताछ की तो बहुत से ऐसे खुलासे हुए जिसे जानकार पुलिस तो क्या हर कोई हैरान है. मुस्कान इतनी शातिर निकली कि वह सौरभ के कत्ल की प्लानिंग बहुत पहले ही कर चुकी थी. पुलिस जब आरोपी साहिल के घर जांच के लिए पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने उसके कमरे की दीवारों पर कुछ डरावनी चीजें भी देखी. यानी साहिल जिस कमरे में रहता था उसकी दीवारों पर महादेव, गणेश भगवान की बड़ी पेंटिंग्स बनी थीं.पुलिस अंदाजा लगा रही है कि साहिल साइको हो सकता है. पुलिस इस पूरे हत्याकांड की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है.