Agra News: पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम, सरेंडर नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति, वीडियो बना मानव शर्मा ने की थी खुदकुशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2694463

Agra News: पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम, सरेंडर नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति, वीडियो बना मानव शर्मा ने की थी खुदकुशी

Manav Sharma Suicide Case: निजी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया.  video वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. जिसमें मृतक ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब फरार पत्नी पर इनाम घोषित किया गया है.

Manav Sharma Suicide Case
Manav Sharma Suicide Case

Manav Sharma Suicide Case: टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा खुदकुशी मामले में फरार पत्नी निकिता और ससुर पर  दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित हुए है. दोनों पर पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं. बता दें कि पुलिस  पहले ही साली और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अगर दोनों ने सरेंडर नहीं किया तो संपत्ति कुर्क हो सकती है. मोबाइल में वीडियो बना मानव शर्मा ने खुदकुशी की थी. आगरा थाना सदर क्षेत्र का  मामला था. 

24 फरवरी की सुबह की थी खुदकुशी
आगरा में डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह आत्महत्या कर ली थी. 30 जनवरी 2024 को उनकी शादी बरहन की रहने वाली निकिता शर्मा के साथ हुई थी. 27 फरवरी को मानव के मोबाइल में उनकी बहन आकांक्षा को एक वीडियो मिला था. यह वीडियो मानव ने खुदकुशी से पहले बनाया था.

पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने वाले आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा के सास, ससुर और दो सालियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का दरवाजा खटखटाया था.  मामला आगरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. 

पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर मानव ने की थी आत्महत्या
आगरा की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह घर में फांसी लगा ली थी. रोते हुए गले में फंदा डालते मानव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. फंदे को गले में कसकर वीडियो बनाते हुए मानव भावुक होते हुए कहते हैं- मैं तो चला जाऊंगा, मर्दों का सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। इसके बाद वो फांसी पर झूल जाते हैं. मानव ने वीडियो में सुसाइड के लिए पत्नी निकिता शर्मा और मायके वालों को जिम्मेदार बताया था.  28 फरवरी को मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने मानव की पत्नी निकिता, उसके पिता नृपेंद्र कुमार शर्मा, मां पूनम शर्मा और उसकी दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.  इसके बाद से सभी घर से फरार चल रहे हैं. 

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, आगरा में लोकतंत्र सेनानी की अंतिम यात्रा में हुई झड़प

खुशखबरी! यूपी में अब कूल-कूल होगा गर्मियों का सफर ,साधारण किराए में लीजिए एसी बसों का आनंद

 

Trending news

;