Meerut News: बेरहम बीवी ने पति को ड्रम में ठूंस कर सीमेंट से चुनवा दिया, बेटी के जन्मदिन पर विदेश से लौटा था, ब्वॉयफ्रेंड संग दी दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2685394

Meerut News: बेरहम बीवी ने पति को ड्रम में ठूंस कर सीमेंट से चुनवा दिया, बेटी के जन्मदिन पर विदेश से लौटा था, ब्वॉयफ्रेंड संग दी दर्दनाक मौत

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी अफसर का शव उसी के घर में सीमेंट से सील किये एक ड्रम में मिला. मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी और किराये के मकान में पत्नी और 6 साल की बेटी के साथ रहते थे. 

wife killer her husband
wife killer her husband

Meerut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया. पुलिस ने मकान मालिक की सूचना पर जब घर का दरवाजा तुड़वाया, तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी. ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव बाहर निकाला गया.

पत्नी ने लंदन से लौटे पति सौरभ की प्रेमी संग की हत्या 
सौरभ कुमार मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले थे. उन्होंने मुस्कान से लव मैरिज की थी, जिससे परिवार नाराज था और उन्हें बेदखल कर दिया गया था. शादी के बाद सौरभ अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी पीहू के साथ किराए के मकान में रह रहे थे.

सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन पोस्टेड थे और 24 फरवरी को भारत लौटे थे. अगले दिन 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था. मोहल्ले के लोगों से उसने कहा था कि वह अपने पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी.

10 दिन से बंद था घर, बदबू आने पर हुआ खुलासा
पड़ोसियों ने बताया कि 10 दिन से घर बंद था और मुस्कान कहीं नजर नहीं आई. मंगलवार को मकान मालिक को घर से तेज दुर्गंध आई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा, तो वहां एक बड़ा ड्रम रखा था, जिससे बदबू आ रही थी.

पुलिस ने हथौड़े और ड्रिल मशीन से ड्रम तोड़ा, तो उसमें से सौरभ का शव बरामद हुआ. ड्रम के मुंह को सीमेंट से इस तरह बंद किया गया था कि उसे खोलने में पुलिस को करीब डेढ़ घंटे लग गए.

प्रेमी संग घूमने निकली मुस्कान को पुलिस ने पकड़ा
हत्या के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ घूमने का बहाना बनाया और घर में ताला लगाकर चली गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मकान मालिक और अन्य किरायेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. 

इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला अवैध संबंधों और संपत्ति विवाद से जुड़ा लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें :  होली पर डीजे का विरोध करने पर महिला से बर्बरता, नंगा कर डंडे और बेल्ट से पीटा, महिला ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप

 

Trending news

;