ललितपुर: जमीन विवाद में दबंगों ने पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से की किसान की हत्या
Advertisement

ललितपुर: जमीन विवाद में दबंगों ने पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से की किसान की हत्या

मृतक किसान की पत्नी और उसके बेटे के मुताबिक सौजना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरुआ ग्राम निवासी 40 वर्षीय प्रभुदयाल खंगार का उसके गांव में ही रहने वाले कुछ दंबगों से बटाई पर ली गई जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 

सांकेतिक तस्वीर.

अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर करीब एक दर्जन लोगों ने एक किसान को उसकी पत्नी और बेटे के सामने ही लाठी-कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्त्या कर दी. घटना सौजना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरुआ ग्राम की है.

मृतक किसान की पत्नी और उसके बेटे के मुताबिक सौजना थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरुआ ग्राम निवासी 40 वर्षीय प्रभुदयाल खंगार का उसके गांव में ही रहने वाले कुछ दंबगों से बटाई पर ली गई जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

मायावती ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, मिला ये जवाब

प्रभुदयाल अपने बेटे और पत्नी के साथ बाहर से कहीं गांव लौट रहा था तो रास्ते में  दंबगों ने उन्हें रोककर उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. प्रभुदयाल की उसकी पत्नी और उसके बेटे के सामने ही आरोपियों ने निर्मम हत्त्या कर दी. दंबगों ने प्रभुदयाल के बेटे को भी गाड़ी से बांधकर जान से मारने की कोशिश की. 

बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई. दंबगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिये घंटो उत्पाद मचाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक प्रभुदयाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मुंबई से वाराणसी आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत, स्टेशन पर खुशी की जगह मातम 

पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है. पुलसि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

WATCH LIVE TV

Trending news