पीड़िता का कहना है कि निकाह के 18 साल बाद पति ने आसिफा को उम्र के उस मोड़ पर छोड़ दिया है, जब उसका बेटा 17 साल का हो चुका है.
Trending Photos
देहरादून: तीन तलाक कानून बनने के बाद अब तमाम महिलाएं सामने आने लगी हैं, जो अब तक पति की नाइंसाफी पर चुप थी, एक ऐसा ही मामला देहरादून के क्लेमेन टाउन क्षेत्र का सामने आया है, जहां एक महिला ने न्याय के लिए अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष गुहार लगाई है. निकाह के करीब 18 साल बाद पति ने आसिफा को उम्र के उस मोड़ पर छोड़ दिया है, जब उसका बेटा 17 साल का हो चुका है.
आसिफा ने अपने पति पर आरोप कहा है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए उसके शौहर ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने अपने साथ हुई नाइंसाफी की गुहार अल्पसंख्यक आयोग से लगाई है. आसिफा का आरोप है कि उसके पति ने धोखे से उसे तलाक दे दिया.
अल्पसंख्यक आयोग ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद ने कहा कि आसिफा के साथ जिस तरह साजिश हुई है. उसे इंसाफ दिलाने का पूरी कोशिश की जाएगी.
पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा 17 साल का हो चुका है. दोनों के गुजर बसर के लिए वह अब पैसे भी नहीं भेजता है. दोनों मां-बेटे बेहद परेशान हैं.
लाइव टीवी देखें
आपको बता दें कि तीन तलाक और हलाला पर मोदी सरकार ने जिस तरह मुस्लिम महिलाओं के बीच बहस को नई दिशा दी है. उसके बाद मामले भी खुलकर सामने आने लगे हैं, देखना ये होगा कि आसिफा को छोड़कर अमेरिका जा बसे उसके पति से आयोग किस तरह इंसाफ दिला पाता है.