अमेरीका में ग्रीन कार्ड के लिए शौहर ने दिया तलाक, पीड़िता ने अल्पसंख्यक आयोग में लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558409

अमेरीका में ग्रीन कार्ड के लिए शौहर ने दिया तलाक, पीड़िता ने अल्पसंख्यक आयोग में लगाई गुहार

पीड़िता का कहना है कि निकाह के 18 साल बाद पति ने आसिफा को उम्र के उस मोड़ पर छोड़ दिया है, जब उसका बेटा 17 साल का हो चुका है.

आसिफा का आरोप है कि उसके पति ने धोखे से उसे तलाक दे दिया.

देहरादून: तीन तलाक कानून बनने के बाद अब तमाम महिलाएं सामने आने लगी हैं, जो अब तक पति की नाइंसाफी पर चुप थी, एक ऐसा ही मामला देहरादून के क्लेमेन टाउन क्षेत्र का सामने आया है, जहां एक महिला ने न्याय के लिए अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष गुहार लगाई है. निकाह के करीब 18 साल बाद पति ने आसिफा को उम्र के उस मोड़ पर छोड़ दिया है, जब उसका बेटा 17 साल का हो चुका है.

fallback

आसिफा ने अपने पति पर आरोप कहा है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए उसके शौहर ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने अपने साथ हुई नाइंसाफी की गुहार अल्पसंख्यक आयोग से लगाई है. आसिफा का आरोप है कि उसके पति ने धोखे से उसे तलाक दे दिया.

अल्पसंख्यक आयोग ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद ने कहा कि आसिफा के साथ जिस तरह साजिश हुई है. उसे इंसाफ दिलाने का पूरी कोशिश की जाएगी.

fallback

पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा 17 साल का हो चुका है. दोनों के गुजर बसर के लिए वह अब पैसे भी नहीं भेजता है. दोनों मां-बेटे बेहद परेशान हैं.

लाइव टीवी देखें

 

आपको बता दें कि तीन तलाक और हलाला पर मोदी सरकार ने जिस तरह मुस्लिम महिलाओं के बीच बहस को नई दिशा दी है. उसके बाद मामले भी खुलकर सामने आने लगे हैं, देखना ये होगा कि आसिफा को छोड़कर अमेरिका जा बसे उसके पति से आयोग किस तरह इंसाफ दिला पाता है.

Trending news