उत्तराखंड: 1 सिंतबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, स्टूडेंट्स का होगा वैक्सीनेशन
Advertisement

उत्तराखंड: 1 सिंतबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, स्टूडेंट्स का होगा वैक्सीनेशन

शनिवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक और शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.

उत्तराखंड: 1 सिंतबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, स्टूडेंट्स का होगा वैक्सीनेशन

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की ओर है. ऐसे में प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खोल दिए जाएंगे. जबकि 1 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होगी. शनिवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इससे संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. 

स्टूड्टेंस का होगा वैक्सीनेशन 
शनिवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक और शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही सभी को इस दिशा में काम करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में यह भी तय किया गया जो भी बच्चे कॉलेज आएंगे उनका वैक्सीनेशन करवाया जाएगा. वहीं, इंटर का रिजल्ट आते ही कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 

फरवरी में खोले गए थे उच्च शिक्षण संस्थान 
उत्तराखंड सरकार ने फरवरी के महीने में कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोल दिए थे, लेकिन बाद में कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण फिजिकल क्लासेस को निलंबित कर दिया गया था.

उत्तराखंड कोरोना अपडेट
शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों में सिर्फ 11 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जबकि 58 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस दौरान कोरोना मरीजों की कोई मौत दर्ज नहीं हुई. इस समय प्रदेश में टोटल 606 एक्टिव केस हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में करीब एक साल बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news