CBSE 12th Result 2025 Dehradun: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित, देखें कैसा रहा देहरादून रीजन का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2755704

CBSE 12th Result 2025 Dehradun: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित, देखें कैसा रहा देहरादून रीजन का रिजल्ट

CBSE 12th Result 2025 Dehradun: सीबीएसई) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से रीजनवाइज रैंकिंग भी जारी की है. चलिए आइए जानते हैं देहरादून रीजन का प्रदर्शन कैसा रहा है.

CBSE 12th Result 2025
CBSE 12th Result 2025

CBSE 12th Result 2025 Dehradun: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in result , cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से रीजनवाइज रैंकिंग भी जारी की है. चलिए आइए जानते हैं देहरादून रीजन का प्रदर्शन कैसा रहा है.

देहरादून 13वें नंबर पर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जारी रीजन वाइज रैंकिंग में देहरादून 13वें स्थान पर है. यहां का रिजल्ट 83.45 प्रतिशत रहा. जबकि विजयवाड़ा 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप पर है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो इसमें नोएडा 82.29 प्रतिशत के साथ 16वें और 79.53  प्रतिशत के साथ प्रयागराज 17वें स्थान पर रहा.

देखें रीजनवाइज रैंकिंग
विजयवाड़ा 99.60%
त्रिवेंद्रम 99.32%
चेन्नई 97.39%
बेंगलुरु 95.95%
दिल्ली वेस्ट 95.37%
दिल्ली ईस्ट 95.06%
चंडीगढ़ 91.6%
पंचकूला 91.17%
पुणे 90.93%
अजमेर 90.40 %
भुवनेश्वर 83.64 %
गुवाहाटी 83.62 %
देहरादून 83.45 %
पटना में 82.86 %
भोपाल 82.46 %
नोएडा 82.29 %
प्रयागराज 79.53 %

कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेच पर यहां सीबीएसई 10वीं रिजल्ट/ सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
-  स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें.

Trending news

;