Udam Singh Nagar Latest News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की बेटी कृतिका मदान ने इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि कृतिका न सिर्फ उत्तराखंड टॉप किया, बल्कि पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक तीसरा स्थान प्राप्त किया.
Trending Photos
Udam Singh Nagar Hindi New/विजय आहूजा: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की बेटी कृतिका मदान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्होंने न सिर्फ उत्तराखंड टॉप किया, बल्कि पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है.
कृतिका ने कुल 497 अंक (अकाउंट्स, बिजनेस और पेंटिंग में पूरे 100 अंक) प्राप्त किए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने किसी भी कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया, बल्कि स्व-अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की.
मुख्यमंत्री से मिली बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं कृतिका को फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दीं. साथ ही कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी कृतिका को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया.
क्या कहा कृतिका ने?
कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और नियमित पढ़ाई को दिया. इस दौरान कहा कि मैंने कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं की. मेरे टीचर्स का इसमें बहुत बड़ा योगदान है. अगर आप समय का सही उपयोग करें, नियमित पढ़ाई करें और बुक खोलने के बाद मन लगाकर पढ़ें, तो सफलता निश्चित है. आपकी प्रतियोगिता किसी और से नहीं बल्कि खुद से होनी चाहिए.
माता-पिता का सहयोग
कृतिका के पिता अनिल मदान ने बताया कि हमने कभी भी बच्चों पर पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं बनाया. वह सोशल मीडिया का भी संतुलित रूप से उपयोग करती हैं, लेकिन पढ़ाई को हमेशा गंभीरता से लिया.
कृतिका की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि संकल्प, समर्पण और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने पर बिना कोचिंग के भी शानदार परिणाम हासिल किए जा सकते हैं.
और पढे़ं: