Char Dham Yatra 2025 News: चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाल ली है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा का सुचारू संचालन है.
Trending Photos
Char Dham Yatra 2025 Update: चारधाम यात्रा का मौसम शुरू होते ही उत्तराखंड एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और व्यवस्था के संगम का साक्षी बन गया है. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि इस पवित्र यात्रा को न केवल आध्यात्मिक रूप से सफल बनाना है बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित करनी है. इस दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाल ली है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा का सुचारू संचालन है.
चारधाम यात्रा पर सरकार की पूरी नजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि चारधाम यात्रा का संचालन पूरी तरह सुरक्षित, सुचारू और व्यवस्थित ढंग से हो. इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने दो टूक कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य भर में चारधाम यात्रा को पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ संचालित किया जा रहा है. यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी ठीक से चल रही हैं, जिससे आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंच सके.
अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण का निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी आदेश दिए हैं कि सभी सचिवों को समय-समय पर चारधाम यात्रा मार्गों का स्थल निरीक्षण करने भेजा जाए. इसका मकसद यात्रा मार्गों की असली स्थिति जानना और जरूरी सुधार करना है. उन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं.
रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम
सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए इस्तेमाल हो रहे रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देना जरूरी है. सभी संबंधित विभागों को मानसून शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
अन्य धार्मिक यात्राओं की व्यवस्था भी मजबूत होगी
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि राज्य में होने वाली अन्य धार्मिक यात्राओं और तीर्थ यात्राओं की सुरक्षा और व्यवस्थाएं भी मजबूत की जाएंगी, ताकि श्रद्धालु हर यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पूरी कर सकें. राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि चारधाम यात्रा हर श्रद्धालु के लिए एक सुखद, सुरक्षित और यादगार अनुभव बन सके. मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों से साफ है कि सरकार इस यात्रा को किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होने देना चाहती.