सीएम धामी ने इस जिले के लिए खोला पिटारा, 210 करोड़ की 55 योजनाओं की दी सौगात, विकास को मिलेगी रफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2793427

सीएम धामी ने इस जिले के लिए खोला पिटारा, 210 करोड़ की 55 योजनाओं की दी सौगात, विकास को मिलेगी रफ्तार

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी सोमवार को करीब 210 करोड़ की लागत से 55 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जानिए सीएम की इस सौगात से किस जिले को फायदा मिलने वाला है.

cm pushkar singh dhami
cm pushkar singh dhami

हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा के दौरे पर रहे. सीएम दोपहर करीब 1 बजे पुरोला हेलीपैड पर पहुंचे. पुरोला पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने करीब 210 करोड़ की लागत से 55 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

43 करोड़ के उप जिला चिकित्सालय का किया शिलान्यास
सीएम धामी सबसे पहले पुरोला में 43 करोड़ की लागत से बनने जा रहे उप जिला चिकित्सालय के नए भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो भी घोषणाएं करते हैं. हमारा संकल्प रहता है कि वह घोषणा जनपद, क्षेत्र और विधानसभा के विकास के लिए धरातल पर उतरे.

'घोषणाओं को पूरा करती है हमारी सरकार'
उत्तरकाशी जनपद में विधानसभा पुरोला ,गंगोत्री यमुनोत्री राज्य की सभी विधानसभाओं में जो भी घोषणाएं मैने की हैं, उनको पूरा करने का प्रयास हमारी सरकार का रहता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन घोषणाओं का हम शिलान्यास करते हैं यानी शुरू करते हैं उनको हम बीच में नहीं छोड़ते उनको पूरा करने का संकल्प लेते हुए उनका लोकार्पण भी करते है.

उप जिला चिकित्सालय से मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरोला तहसील मुख्यालय में उप जिला चिकित्सालय के नए भवन का आज शिलान्यास हुआ है जो जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा. और क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है.

'पीएम मोदी का भी देवभूमि से विशेष लगाव'
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड देवभूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा लगाव है. उत्तराखंड देवभूमि के साथ सैनिक भूमि भी है, यहां के प्रत्येक परिवार से कोई न कोई युवा सेनाओं में देश की सेवा कर रहा हैय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन देश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.

Uttarakhand: अगले सप्ताह साफ होगी उत्तराखंड पंचायत चुनाव की तस्वीर, OBC आरक्षण को लेकर कैबिनेट में हो सकता बड़ा फैसला

 

 

Trending news

;