Dehradun News: धामी सरकार का महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम, हज कमेटी में दी मुस्लिम महिलाओं को जगह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2756589

Dehradun News: धामी सरकार का महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम, हज कमेटी में दी मुस्लिम महिलाओं को जगह

Dhami Government News: उत्तरखंड की धामी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पहली बार उत्तराखंड सरकार ने नामित हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को जगह दी है. 

Dehradun News: धामी सरकार का महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम, हज कमेटी में दी मुस्लिम महिलाओं को जगह

Dehradun News: उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. महिलाएं हर क्षेत्र में सम्मानजनकर स्थान मिले इसके लिए सरकार कोई न कोई योजना  लाती रहती है. और इस बार धामी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार है जब महिलाओं को हज कमेटी में शामिल कर उन्हें प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है. 

उत्तराखंड सरकार ने नामित हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को जगह दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राज्य की तीन महिलाओं को पहली बार हज समिति में प्रतिनिधित्व दिया गया है. शासन की ओर से जारी की गई कमेटी सूची में कोटद्वार निगम पार्षद की रिजवाना परवीन, हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज को स्थान दिया गया है. समिति में विधायक लक्सर के विधायक शहजाद को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. इसके अलावा जिशान अहमद, हसीब अहमद, इस्लामुद्दीन अंसारी, समीर जाफरी, खतीब अहमद, मन्नान राजा, हाजी अबरार हुसैन, हाजी फईम खान को भी समिति में नामित किया गया है. 

क्या होती है हट कमेटी
हज कमेटी एक संगठन होता है जो इस्लाम धर्म की महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा की व्यवस्था करता है. जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हों उनके लिए हज यात्रा को मुस्लिम धर्म अनिवार्य बताया गया है. हज यात्रा व्यवस्थित और सुरक्षित इस सब का इंतजाम हज कमेटी की जिम्मे होता है. 

कब शुरू होती है हज यात्रा
हज यात्रा हर साल इस्लामिक कैलेंडर के बारहवें महीने, धू अल-हिज्जा में की जाती है. यह यात्रा 8 धू अल-हिज्जा से शुरू होकर 13 धू अल-हिज्जा तक चलती है. 2025 में, हज यात्रा 4 जून से 9 जून के बीच बताई जा रही है. 

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के इस जिले को सीएम धामी ने दिए दो-दो बड़े तोहफे, इलाज के साथ मिलेगी बेहतर रोड कनेक्टिवटी

Trending news

;