सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश में जिस तरह से बारिश का क्रम चल रहा है उससे काफी नुकसान भी हुआ. सरकार के द्वारा जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है. आज सीएम ने भी हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश के चलते उत्तराखंड में कहर बरपा हुआ है. खासकर पहाड़ी इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. 

सीएम के साथ रहे ये रहे मौजूद
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एस एस संधु भी साथ थे. प्रदेश में बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. बारिश (Rain) के चलते दर्जनें सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने का काम चल रहा है.

श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर कड़े पहरे में रहेगी कान्हा की नगरी मथुरा, 5 हजार सुरक्षा कर्मी जन्मस्थान पर तैनात

बारिश से हुआ काफी नुकसान
बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश में जिस तरह से बारिश का क्रम चल रहा है उससे काफी नुकसान भी हुआ. सरकार के द्वारा जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है. आज सीएम ने भी हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया है.

OMG: चालाक मगरमच्छ ने दबोच ली चीते की गर्दन, ले गया पानी के अदंर कर दिया काम तमाम

WATCH LIVE TV

Trending news