अगर आप भी प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर करते है नंबर शेयर, तो हो सकते हैं ठगी का शिकार
Advertisement

अगर आप भी प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर करते है नंबर शेयर, तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

राजधानी के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के बलबीर रोड पर रहने वाले कार्तिक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी माताजी कोविड-19 पॉजिटिव हैं और गंभीर हालत में दून अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. जिन्हें डॉक्टरों द्वारा प्लाज्मा की आवश्यकता बताई गई. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजधानी के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के बलबीर रोड पर रहने वाले कार्तिक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी माताजी कोविड-19 पॉजिटिव हैं और गंभीर हालत में दून अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. जिन्हें डॉक्टरों द्वारा प्लाज्मा की आवश्यकता बताई गई. 

  1. मयंक राय/देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि एक दूसरे की मदद की जा सके लेकिन, इस बीच शरारती तत्व भी अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे. एक ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून में सामने आया जहां एक जरूरतमंद को प्लाज्मा दिलाने के नाम और ठगी की गई है. 
  2. मां को थी प्लाज्मा की जरूरत 
    राजधानी के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के बलबीर रोड पर रहने वाले कार्तिक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी माताजी कोविड-19 पॉजिटिव हैं और गंभीर हालत में दून अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. जिन्हें डॉक्टरों द्वारा प्लाज्मा की आवश्यकता बताई गई. 
  3. सोशल मीडिया पर शेयर किया था नंबर 
    आवेदक द्वारा प्लाज्मा के लिए काफी अस्पतालों व अन्य जगह मालूमात किए जाने के बाद भी जब प्लाज्मा नहीं मिला तो उन्होंने  मैसेज बनाकर अपने मोबाइल नंबर सहित सोशल मीडिया पर गुहार लगाई.जिसके बाद एक मोबाइल नंबर से आवेदक को कॉल आया कि मेरा नाम गुरु साजन सिंह है. मैं तुम्हें प्लाज्मा उपलब्ध करा सकता हूं. इसके लिए तुम्हें पहले 2500 रुपये गूगल पे से मेरे मोबाइल नंबर में डालने होंगे. 
  4. VIDEO: बाघ ने सुअर को बनाया अपना शिकार, मुफ्त की दावत खाने पहुंच गया मगरमच्छ, फिर...
  5.  
  6. पीड़ित के मैसेज को करता रहा फॉरवर्ड
    इसके बाद आवेदक द्वारा कॉलर को गूगल पे से पहले ₹300 डाले गए. उसके बाद कॉलर लगातार पैसों के लिए आवेदक को कॉल करता रहा एवं आवेदक द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए मैसेज में आवेदक का मोबाइल नंबर हटा कर अपना मोबाइल नंबर डालकर सोशल मीडिया पर इधर-उधर मैसेज भेजता रहा और आवेदक से पैसों की मांग करता रहा. 
  7. पुलिस के गिरफ्त में आया ठग
     देहरादून में साइबर ठगी के मामले अक्सर आते रहते हैं लेकिन प्लाज़्मा दिलाने के नाम पर ठगी का यह पहला मामला था. चौकी आराघर में अभियुक्त गुरु साजन सिंह बख्शी के खिलाफ धारा 269, 270, 188, 420 समेत आईपीसी धारा -3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी. 
  8. बार-बार बदल रहा था लोकेशन 
    चौकी प्रभारी आरा घर उप निरीक्षक महावीर सिंह सजवाण द्वारा आरोपी को उसके मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस करना शुरू किया. इस दौरान सख्श अपनी लोकेशन लगातार बदलता रहा. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और गुरु साजन सिंह बख्शी पुत्र हरजीत सिंह बख्शी निवासी मुन्नू गंज थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ के लिए चौकी आराघर लाया गया.आरोपी से बरामद मोबाइल फोन पर धोखाधड़ी के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इसके द्वारा किसी और को निशाना बनाया गया है.
  9. WATCH LIVE TV

Trending news