Almora Accident News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक कार हादसे का शिकार हो गई. करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है.
Trending Photos
Devendra Singh/Almora News: यूपी के अल्मोड़ा जिले में एक तेज रफ्तार कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि कार बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी जा रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
लमगड़ा थाना क्षेत्र का मामला
घटना थाना लमगड़ा क्षेत्र अंतर्गत चौकी जैंती के जवाहरनेड़ी के पास की है. जहां रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वाहन बक्सवाड़ गांव से जवाहरनेड़ी की ओर जा रहा था.
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलते ही थाना लमगड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला. दुर्घटना में पान सिंह बिष्ट (37), निवासी ग्राम बक्सवाड़ और मेहरबान सिंह करायत (57), निवासी ग्राम सुरचौरा की मौत हो गई. दोनों की मृत्यु क्रमशः मौके पर और अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
घायल का इलाज जारी, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, राहुल राय (19), निवासी ग्राम बक्सवाड़ गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार जारी है. पुलिस द्वारा मृतकों के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जबकि हादसे के कारणों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है.
गाजीपुर में वाराणसी- गोरखपुर हाइवे पर तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा, मौत
वहीं यूपी के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के पास वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर शनिवार की देर रात साढ़े 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज़ रफ्तार और बेकाबू स्कॉर्पियो ने रॉन्ग साइड से आकर सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया. मृतक की पहचान वीरेंद्र उर्फ वीरू यादव के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.