देश में फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा, उत्तराखंड में दो नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2771178

देश में फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा, उत्तराखंड में दो नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 Uttarakhand Covid-19 case: उत्तराखंड में कोविड-19 के दो मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला गुजरात की है, जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

 Uttarakhand Covid-19 case: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर में कोविड-19 के कुल 277 नए मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना की दस्तक हुई है, जहां दो संक्रमित मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि ये दोनों मामले माइग्रेंट्स से जुड़े हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, एक महिला गुजरात से पूजा के लिए ऋषिकेश पहुंची थी, जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड आई थी. दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कर जांच की जाए. सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाए. ऑक्सीजन की कोई कमी न होने पाए.कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड रिजर्व रखे जाएं.
संक्रमित मरीजों से लिए गए सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कौन सा वेरिएंट है. 

लोगों से की गई सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं. कोरोना की इस नई लहर को हल्के में न लें और समय रहते सभी जरूरी एहतियात बरतें. 
(ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें)

और पढे़ं: Corona Case Ghaziabad: यूपी में लौटा कोरोना, गाजियाबाद में चार लोग Covid संक्रमित, एक अस्पताल में भर्ती, तीन क्वारंटीन
 

Trending news

;