Dehradun IMA Parade News: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को आयोजित शानदार पासिंग आउट परेड में देश को 456 युवा सैन्य अधिकारी मिले. इस परेड में 35 विदेशी मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स भी पास आउट हुए. नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय सेना के लिए ऐतिहासिक पल
आईएमए से पास आउट हुए 456 जेंटलमैन कैडेट्स ने आज भारतीय सेना में अपने सैन्य करियर की शुरुआत की. वहीं, 35 विदेशी कैडेट्स भी अपने-अपने देशों की सेना में शामिल होने के लिए पास आउट हुए. चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर यह परेड आयोजित की गई. परेड की शुरुआत सुबह 8:52 बजे मार्कर्स कॉल के साथ हुई.


परेड में विजेताओं का सम्मान:
स्वर्ण पदक: प्रथम सिंह
रजत पदक और स्वॉर्ड ऑफ ऑनर: जतिन कुमार
कांस्य पदक: मयंक ध्यानी
बांग्लादेश पदक: प्रवीन कुमार


समारोह का भव्य आयोजन
परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, और सैन्य बैंड की धुन पर जेंटलमैन कैडेट्स ने शानदार कदमताल करते हुए सभी को प्रभावित किया. परेड के बाद आयोजित पीपिंग व शपथ समारोह में सभी कैडेट्स को लेफ्टिनेंट का रैंक दिया गया. 


आईएमए का गौरवशाली इतिहास
आज तक आईएमए से 66,119 सैन्य अधिकारी पास आउट हो चुके हैं, जिनमें से 2,988 मित्र देशों के अधिकारी भी शामिल हैं। भारतीय सैन्य अकादमी देश और दुनिया में सैन्य प्रशिक्षण के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में उभरी है. परेड के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। अकादमी के बाहर दून पुलिस और सेना के जवानों ने सुरक्षा का मोर्चा संभाला। पंडितवाड़ी से प्रेमनगर तक का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया था. 


इसे भी पढे़: उत्तराखंड में जल्द बजेगा निकाय चुनाव का डंका? धामी कैबिनेट से ओबीसी आरक्षण नियमावली को मंजूरी


उत्तराखंड में ADG और IG स्तर के पांच IPS अफसरों के तबादले, राजीव स्वरूप बने आईजी गढ़वाल