Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2954283

देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल… जानिए आपके शहर में कब दिखेगा कल करवा चौथ का चांद!

Chandrodaya Time in Uttarakhand Cities:  सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत अत्यंत शुभ व खास माना जाता है. हर शहर में चांद निकलने का समय अलग होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपके शहर में कब करवा चौथ का चांद दिखाई देगा?

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Chandrodaya Time in Uttarakhand Cities: करवा चौथ का पावन पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस साल 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को करवा चौथ व्रत रखा जाएगा. दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद सभी व्रती महिलाएं शाम को बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार करती हैं, ताकि चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण कर सकें. 

हर शहर में चांद निकलने का समय अलग होता है. कहीं जल्दी दर्शन हो जाते हैं तो कहीं थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. आइए जानें उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में कब होगा करवा चौथ के चांद का दीदार. 

देहरादून: रात 08:05 बजे
हरिद्वार: रात 08:05 बजे
नैनीताल: रात लगभग 08:13 बजे (नई दिल्ली के समयानुसार, हल्का अंतर संभव)

Add Zee News as a Preferred Source

इस शुभ मौके पर सुहागिन महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर पूजा करती हैं और चांद के दीदार के बाद व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का यह पर्व पति-पत्नी के प्रेम और आस्था का प्रतीक माना जाता है. 

Karwa Chauth 2025 Moon rise Time: लखनऊ,काशी के साथ संगमनगरी में कल कब दिखेगा करवाचौथ का चांद, फटाफट जानें एकदम सटीक टाइमिंग

करवा चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा? देखें नोएडा से लेकर लखनऊ तक आपके शहर में चंद्रोदय का समय 

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

TAGS

Trending news