UK Board 10th 12th Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर सुशांत बनना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान
topStories0hindi1710191

UK Board 10th 12th Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर सुशांत बनना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान

UK Board Result 2023 Live updates: आज उत्तरखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. परीक्षार्थी रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए देखते रहे जी यूपी-यूके 

UK Board 10th 12th Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर सुशांत बनना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान
LIVE Blog

UK Board Result 2023 Live updates: उत्तरखंड बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं थी, जो 6 अप्रैल तक चलीं. इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी. 

 

25 May 2023
13:15 PM

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट CLICK HERE

13:05 PM

Uttarakhand Board 12th Result 2023 Pass Percentage
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत- 80.98 %
छात्राओं का पास प्रतिशत-83.49 %
छात्रों का पास प्रतिशत- 78.48 %

 

12:42 PM

UK Board 10th Result 2023 Pass Percentage
हाई स्कूल की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत- 85.17 %
छात्राओं का पास प्रतिशत- 88.94 %
छात्रों का पास प्रतिशत- 81.48 %

12:29 PM

UK Board Result 10th Topper: सुशांत चंद्रवंशी बनना चाहते हैं इंजीनियर
हाई स्कूल के टॉपर सुशांत के पिता ध्रुव चंद्रवंशी की फर्नीचर की दुकान है. सुशांत की मां ललिता देवी गृहणी हैं. सुशांत ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. बालिका वर्ग में टॉपर शिल्पी के पिता का भी कंडीसौड़ में होटल है. विद्यालय के प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विद्यालय के दो बच्चों के प्रदेश में टॉप करने पर बहुत खुशी हो रही है. बच्चों की मेहनत के साथ शिक्षकों का भी इसमें योगदान है. 

12:00 PM

UK Board Result 2023 12th Topper: जसपुर विधायक आदेश चौहान ने तनु चौहान टॉपर्स तनु चौहान को किया सम्मानित
जसपुर के रामलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा तनु चौहान ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पाया. तनु चौहान को विद्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित किया. जसपुर विधायक आदेश चौहान ने विद्यालय पहुंचकर छात्रा को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. 

 

11:45 AM

Uttarakhand Board 10th Topper List: हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट
प्रथम - सुशांत चन्द्रवंशी , टिहरी गढ़वाल 
द्वितीय - आयुष सिंह रावत, रोहित पांडेय
तृतीय - कुमारी शिल्पी, शौर्य

11:39 AM

UK Board 12th Topper List: इंटर मीडिएट टॉपर्स लिस्ट
प्रथम - तन्नू चौहान, जसपुर
द्वितीय - हिमानी, उत्तरकाशी 
तृतीय - राज मिश्रा, सितारगंज

 

11:35 AM

Uttarakhand Board Exam 12th Topper 
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है

11:22 AM
Uttarakhand 10th-12th Board Exam Result 2023 
हाईस्कूल का परिणाम 80.5 प्रतिशत 
इंटरमीडिएट का परिणाम 80.98 प्रतिशत
11:18 AM

Uttarakhand 10th Board Result 2023: टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 10वीं में किया टॉप   

 

11:14 AM

UK Board 10th 12th Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल का पास प्रतिशत 85.17% रहा. 

 

11:08 AM

UK Board Result 10th Pass Percentage 2022
यूके बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2022 में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 1,29,778 थी. जिनमें से कुल 1,27,895 छात्र उपस्थित रहे. जबकि कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 99,091 रही थी. कुल रिजल्ट 77.47 फीसदी था. हालांकि, लड़कों का पास प्रतिशत 71.12 फीसदी ही था. जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 84.06 फीसदी था.  

11:00 AM

UK Board Result 2023: साल 2022 में मुकुल ने किया था 10वीं में टॉप
पिछली बार 10वीं में टिहरी जिले के सुभाष इंटर कालेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया था. 

10:56 AM

Uttarakhand Board Result 2023: यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें
1. यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं. 
2. होमपेज पर UBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
3. अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें. 
4. यूके बोर्ड परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 
5. यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और प्रिन्ट आउट ले लें. 

 

10:50 AM

UK Board Result 2023: SMS के जरिए चेक करें कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 
अपने फोन पर एसएमएस पर जाएं. 
अब यहां टेक्सट में UT12Roll Number या UT10Roll Number टाइप करें. 
इसे 5676750 पर भेज दें. 
कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आ जाएगा. 

10:47 AM

UK Board 10th 12th Result 2023: पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने 06 जून को जारी किया था रिजल्ट 
उत्तराखंड बोर्ड ने से बीते साल कक्षा 10वीं 12वीं के परिणाम 06 जून, 2022 को शाम 04 बजे जारी किए थे. बीते साल दोनों कक्षाओं के रिजल्ट में छात्राएं आगे थीं. जबकि लड़के पिछड़ गए थे. 

10:31 AM

UK Board 10th 12th Result 2023: कहां देख सकेंगे परिणाम 
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

10:24 AM

UK Board 10th 12th Result 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 

  1. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
  2. इसके बाद रिजल्ट के जनरेटेड लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर आदि को भरकर सब्मिट का बटन क्लिक करें. 
  4. अब आपका रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  5. भविष्य के लिए रिजल्ट की एक प्रति प्रिंट कर अपने पास रख लें.
10:18 AM

Uttarakhand Board Result 2023: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे इतने स्टूडेंट्स 
बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1253 केंद्रों बने थे, जिनमें 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें हाईस्कूल में 132115 और इंटर में 127324 स्टूडेंट शामिल हुए थे. 

 

10:02 AM

UBSE Result 2023: कब हुई थी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा? 
इस साल 10वीं की परीक्षा 17 मार्च और 6 अप्रैल के बीच हुई थी और परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई थी। 12वीं की परीक्षा 16 मार्च और 6 अप्रैल के बीच हुई थी

09:59 AM

Uttarakhand Board Result 2023: 11 बजे शिक्षा विभाग रिजल्ट जारी करेगा

09:59 AM

UBSE Result 2023: उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट
UBSE Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद यानी उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Uttarakhand Board Result 2023) का परिणाम आज यानी गुरुवार, 25 मई को जारी किया जाएगा.

Trending news