Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2964779

उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज! मंत्री बनने की रेस में ये नाम सबसे आगे

Uttarakhand News: धामी मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बढ़ने लगा है. सत्तासीन सरकार पर पार्टी संगठन का भी दबाव बढ़ने लगा है. माना जा रहा है कि जल्‍द ही मंत्रिमंडल विस्‍तार हो सकता है. 

Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की राजनीति में मंत्रिमंडल विस्तार अब किसी पहेली से कम नहीं रह गया. राज्य में कुल 70 विधानसभा सीटें, सरकार में मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होने चाहिए, लेकिन सरकार में अभी फिलहाल केवल 6 मंत्री ही मौजूद हैं. यानी 5 मंत्रियों की कुर्सियाँ खाली है और सवाल यही है कि कब भरी जाएगी ये सीटे....?

चार साल बीत गए, खाली पड़ी है कुर्सी 
मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बढ़ने लगा है. सत्तासीन सरकार पर पार्टी संगठन का भी दबाव बढ़ने लगा है. कभी पार्टी संगठन कहता है कि अब मंत्री पद भरने का समय आ गया है तो कभी कहता है कि जल्द ही हाईकमान से बात करके इन पदों को भरा जाएगा, लेकिन इसी वार्तालाप में सरकार के चार पूरे होने वाले हैं, लेकिन मंत्रीमंडल की खाली मंत्री पद की कुर्सियां भर नहीं पाई है. विपक्ष इसको लेकर आक्रामक है तो विधायक टकटकी निगाहों से देखने में लगे हैं कि उनका नंबर कब आएगा?. 

मंत्री पद के लिए ये दावेदार
हरिद्वार से भाजपा विधायक आदेश चौहान औरर मदन कौशिक प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. उत्तरकाशी से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल औरर सुरेश चौहान भी दावेदारी कर रहे हैं. टिहरी से किशोर उपाध्याय, विनोद कंडारी और प्रीतम सिंह पंवार के नाम की भी चर्चा है. नैनीताल से विधायक राम सिंह केड़ा, दीवान सिंह बिष्ट और बंशीधर भगत, उधम सिंह नगर से अरविंद पांडेय, पिथौरागढ़ से बिशन सिंह चुफाल प्रमुख दावेदार हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

जल्‍द भरा जाएगा पद 
भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि भाजपा विधायक खजान दास ने साफ कहा है कि अब वक्त आ गया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विवेक है, लेकिन केंद्र और प्रदेश नेतृत्व की रायशुमारी के बाद इसे जल्द किया जा सकता है, क्योंकि अब इसकी जरूरत और मांग दोनों है. 

कांग्रेस ने कसा तंज 
वहीं, कांग्रेस ने इस देरी पर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी का असली कारण है वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच अंतरकलह. तीन साल से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ. मुख्यमंत्री एकला चलो की राह पर हैं. 

कल दिल्‍ली दौरा 
बता दें कि सीएम पुष्‍कर सिंह धामी 17 अक्‍टूबर को दिल्‍ली दौरे पर जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हाई कमान से बात करने के बाद उत्‍तराखंड में मंत्रिमंडल का विस्‍तार हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, धामी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जुलाई से अक्टूबर 2025 का एरियर खाते में होगा ट्रांसफर

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में गुलाबी ठंड का आगमन, सर्द हवाओं ने गिराया तापमान, खांसी-जुकाम के मरीजों में इजाफा

TAGS

Trending news