सल्ट विभानसभा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी महेश जीना ने दर्ज की जीत, 4697 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को दी पटखनी
Advertisement

सल्ट विभानसभा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी महेश जीना ने दर्ज की जीत, 4697 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को दी पटखनी

 बीजेपी के महेश जीना को 21 हजार 8 सौ 74 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पांचोली को 17177 मतों से ही संतोष करना पड़ा.

सल्ट विभानसभा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी महेश जीना ने दर्ज की जीत, 4697 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को दी पटखनी

देवेंद्र सिंह बिष्ट/अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने 4 हजार 6 सौ 97 मतों से जीत हासिल की है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के बाद बीजेपी के महेश जीना लगातार बढ़त बनाये रहे. बीजेपी के महेश जीना को 21 हजार 8 सौ 74 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पांचोली को 17177 मतों से ही संतोष करना पड़ा. मतगणना के दौरान 721 मत नोटा पर पड़े जबकि 63 मत रिजेक्ट हुए.

बीजेपी विधायक की मौत के बाद से खाली थी सीट
आपको बता दें कि क्षेत्र के लोकप्रिय बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की कोरोना से मौत के बाद सल्ट सीट खाली हुई थी. जिसके बाद बीजेपी ने सुरेन्द्र जीना के भाई महेश जीना को मैदान पर उतारा. जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रत्याशी गंगा पांचोली इस बार भी मैदान पर उतारी गई थीं.

43.28 फीसदी हुआ कुल मतदान, महिलाओं ने वोटिंग में मारी बाजी
सल्ट विधानसभा उप चुनाव में इस बार 41 हजार 5 सौ 51 लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. इसमें महिलाओं की भागेदारी अधिक भागेदारी की.  महिलाओं ने 32 हजार 4 सौ 70 वोट डाले जबकि पुरुषों ने 18 हजार 81 वोट डाले. सल्ट विधानसभा उप चुनाव में इस बार कुल 43.28 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव में बीजेपी ने पूर्व दिवंगत विधायक सुरेन्द्र जीना के कामों और उनके सरल व्यवहार को चुनावी मुद्दा बना जिसका परिणाम बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना की जीत के तौर पर रहा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news