Deharadun Encounter: देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने रायवाला चोरी के एक मामले में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दो फरार हो गए. घायल बदमाश के पास से अवैध हथियार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई.
Trending Photos
Deharadun Encounter/रामअनुज: रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाशों को पकड़ने के लिए देहरादून और हरिद्वार पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. यह मुठभेड़ शनिवार की रात करीब 1 बजे शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुई.
घटना का विवरण
देहरादून पुलिस को रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी के एक संदिग्ध कार की जानकारी मिली. कार रुड़की से हरिद्वार की ओर भाग रही थी. इस पर बहादराबाद पुलिस को अलर्ट किया गया और शांतरशाह चौकी के पास गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया.
जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, तो उसमें सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश फरमान, निवासी नाकुड़, सहारनपुर के पैर में गोली लग गई. फरमान को तत्काल जिला अस्पताल, हरिद्वार ले जाया गया.
आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के केस दर्ज
घायल बदमाश फरमान के खिलाफ उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं. वह रायवाला में हुई हालिया चोरी की घटनाओं में भी शामिल था, जिसे दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी.
इसे भी पढे़: kendriya vidyalaya News: यूपी-उत्तराखंड में 9 केंद्रीय विद्यालय और खुलेंगे, नए साल से पहले मोदी सरकार ने दी सौगात
उत्तराखंड से दिल्ली-नोएडा जाने वालों को राहत,200 से ज्यादा रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी
उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Dehradun News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर