Weather Update: उत्तराखंड में रेड अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
Advertisement

Weather Update: उत्तराखंड में रेड अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 जुलाई को हरिद्वार व उधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 

उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका (फाइल फोटो)

कुलदीप नेगी/देहरादून: उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 30 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 जुलाई को हरिद्वार व उधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पहाड़ में कुछ स्थानों पर भूस्खलन की संभावनाएं भी हैं. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. बारिश के चलते कहीं कहीं जलभराव की समस्या भी पैदा हो सकती है. लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रदेश के इन जिलों में हुई समान्य से अधिक बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बारिश के बाद भी बारिश की कुल ग्राफ समान्य से दस फीसदी अधिक है. जून और जुलाई में अभी तक कुल मिलाकर बागेश्वर में 175 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. बागेश्वर में कुल 901.3 एमएम बारिश रिकार्ड हो चुकी है. चमोली में 109 फीसदी अधिक बारिश हुई है. वहां कुल 561.8 एमएम बारिश हुई है.

Baghpat News: पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या, ग्रामीणों ने शव को रखकर किया हंगामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक हफ्ते में रेप पीड़िता को गर्भपात कराने को कहा, कमेटी से मांगी थी रिपोर्ट

Viral Video: बंदर को मस्ती करना पड़ गया भारी, बच्चे ने बंदर के साथ किया ये

WATCH LIVE TV

Trending news