Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब आसमान से बरसेगी आग! पहाड़ से मैदान तक इस दिन से गिरेगी राहत वाली फुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794050

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब आसमान से बरसेगी आग! पहाड़ से मैदान तक इस दिन से गिरेगी राहत वाली फुहार

Uttarakhand Weather Update 10 June 2025: उत्तराखंड में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. जानिए मौसम का हाल... 

Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. यहां झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. बुधवार यानी कल से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग की माने तो पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. 

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मैदानी इलाकों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है. हालांकि, कल से फिर मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. मंगलवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 11 जून से उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक की भविष्यवाणी की गई है. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़कर 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा. देहरादून के न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. शहर का न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. देहरादून में सुबह से ही तेज धूप निकली और दिन चढ़ते चढ़ते सूरज की तपिश में बढ़ती चली गई. 11 जून तक उत्तराखंड तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. देहरादून में मौसम तपता रहेगा.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब छूटेंगे पसीने! पहाड़ से मैदान तक सूरज के तेवर रहेंगे तल्ख, जानें कैसा रहेगा मौसम?

Trending news

;