देवरिया शेल्टर होम मामले में SIT ने की गोरखपुर वृद्धाश्रम में छानबीन, बाद में किया सील
Advertisement

देवरिया शेल्टर होम मामले में SIT ने की गोरखपुर वृद्धाश्रम में छानबीन, बाद में किया सील

SIT टीम के साथ मुख्य आरोपी और शेल्टर होम की प्रबंधक गिरिजा त्रिपाठी भी थी. 

(फाइल फोटो)

गोरखपुर: देवरिया शेल्टर होम मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने विन्ध्य वासिनी एनजीओ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस टीम के साथ मुख्य आरोपी और शेल्टर होम की प्रबंधक गिरिजा त्रिपाठी भी थी. एसआईटी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तीन घंटे की जांच के बाद वृद्धाश्रम को सील कर दिया तथा लखनऊ से आई फोरेसिंक टीम ने वृद्धाश्रम से कुछ नमूने भी लिये.

पिछले पांच अगस्त को देवरिया पुलिस ने देवरिया शेल्टर होम पर छापा मारा था और वहां से 23 लड़कियों को बचाया था. शेल्टर होम अवैध तौर पर चलाया जा रहा था. जांच में पता चला था कि वहां से कुछ लड़कियां गायब हैं. इस मामले में गिरिजा त्रिपाठी, उसके पति मोहन त्रिपाठी, दो पुत्रियां कंचनलता और कनकलता पुलिस रिमांड पर है.

देवरिया शेल्टर होम मामले में पुलिस अधीक्षक को हटाया गया, कई अन्य अफसरों पर भी गिरी गाज

इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) प्रभात कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम के साथ लखनऊ से आई फोरेंसिक टीम ने आज गोरखपुर के रानी दिहा इलाके में वृद्धाश्रम की सील तोड़कर वहां से कुछ नमूने एकत्र किये. उनके साथ गिरिजा देवी भी मौजूद थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीम आफिस से कुछ कागजात भी अपने साथ ले गयी.

(इनपुट-भाषा)

Trending news