Deoria News: देवरिया में बीती रात एक युवक का शव खून से लथपथ मिला था. जांच में पता चला कि मृतक युवक गांव की ही एक लड़की को फोन कर परेशान करता था. इससे नाराज बहन के भाई ने युवक की हत्या कर दी.
Trending Photos
त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: यूपी के देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मुजरी खुर्द गांव के रहने वाले युवक आदित्य का शव दो दिन पहले खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मुजुरी खुर्द गांव में 8-9 जून की रात आदित्य कुमार गौड़ की चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक आदित्य गौड़, नितेश गौड़ की बहन को मोबाइल पर कॉल कर परेशान कर रहा था. इससे नाराज होकर नितेश गौड़ ने आदित्य की हत्या का प्लान बना लिया. इसके बाद अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर आदित्य की चाकू से घोपकर हत्या कर दी. नितेश ने बताया कि आदित्य उसकी बहन से फोन पर बात करता था. उसे परेशान भी करता था.
रात में अकेला पाकर चाकू से किया हमला
इस पर अपने दोस्त राकेश गौड़ और रितेश यादव के साथ मिलकर आदित्य की हत्या की योजना बनाई. तीनों ने रात के समय आदित्य को अकेला पाकर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का कारण व्यक्तिगत रंजिश और मोबाइल से उत्पीड़न था.
यह भी पढ़ें : हनीमून, हत्या और फिर 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची 'बेवफा' सोनम, पुलिस को मिली 72 घंटे की रिमांड, खुलेंगे ये अहम राज!
यह भी पढ़ें : Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शूटर को लगी गोली