डॉ. कफील खान को यूपी STF ने मुंबई से किया गिरफ्तार, AMU में भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
Advertisement

डॉ. कफील खान को यूपी STF ने मुंबई से किया गिरफ्तार, AMU में भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

दरअसल, 12 दिसंबर 2019 की शाम करीब 6.30 बजे डॉ. कफील ने एएमयू में लगभग 600 छात्रों की भीड़ को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने भड़काऊ बयानबाजी की थी.

डॉ. कफील खान को यूपी STF ने मुंबई से किया गिरफ्तार, AMU में भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी बनाए गए डॉ. कफील खान को बुधवार देर रात मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. कफील खान के खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन्स थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उन पर अलीगढ़ में सीएए विरोध के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.

क्या है कफील पर आरोप
दरअसल, 12 दिसंबर 2019 की शाम करीब 6.30 बजे डॉ. कफील ने एएमयू में लगभग 600 छात्रों की भीड़ को संबोधित किया था. इस दौरान उसने अपने भाषण में मुस्लिम छात्रों को उनकी धार्मिक भावना को भड़काने और दूसरे समुदाय के प्रति घृणा, वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने भाषण में गृहमंत्री अमित शाह पर भी टिप्पणी की थी. उनके भाषण को स्थानीय पुलिस ने रिकार्ड भी किया था.

Trending news