यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा कार्यक्रम
Advertisement

यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा कार्यक्रम

 उत्तर प्रदेश में 11 विधान परिषद सीटें अगले साल जनवरी में खाली हो रही हैं. अभी इन 11 सीटों में से छह सीटों पर SP, दो सीटें BSP और तीन सीटों पर BJP के सदस्य हैं.

यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों (शिक्षक/स्नातक) पर चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार विधान परिषद चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी किया. इसमें  चुनाव की अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की जाएगी. प्रत्याशी 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर तय की गई है. MLC चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे. 
10वीं पास युवाओं के लिए मौका, डाक विभाग में निकलीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 विधान परिषद सीटें अगले साल जनवरी में खाली हो रही हैं. अभी इन 11 सीटों में से छह सीटों पर SP, दो सीटें BSP और तीन सीटों पर BJP के सदस्य हैं.

विधान परिषद की वर्तमान स्थिति
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं. इनमें से वर्तमान में समाजवादी पार्टी के सबसे ज्यादा 52 सदस्य हैं. वहीं भाजपा के 19, बसपा के 8, कांग्रेस के 2, अपना दल 1, निर्दलीय समूह 2 , निर्दलीय 1, सदस्य हैं. साथ ही कुल 14 सीटें रिक्त हैं. 

 

WATCH LIVE TV

Trending news