Elvish Yadav: रेव पार्टियों को आयोजित करने वाले और सांपो का जहर सप्लाई के मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. एल्विश यादव समेत 8 के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल कर दी गई.
Trending Photos
Noida News: रेव पार्टियों को आयोजित करने वाले और सांपो का जहर सप्लाई के मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत 8 के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल कर दी है. नवंबर में एल्विश यादव पर सांपो के जहर का इस्तेमाल मामले में सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज हुआ था. इस मामले मे 5 सपेरों सहित 8 लोग गिरफ्तार हुए थे. हाल ही में एल्विश यादव समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.
थाना सेक्टर-49 में केस दर्ज कराया था.
दरअसल, पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर बीते साल सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-49 में केस दर्ज कराया था. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उसके 8 साथियों के खिलाफ केस दर्ज होने के 155 दिन बाद चार्जशीट दाखिल की है. बीते साल केस दर्ज हुआ था. वहीं बीते माह 17 मार्च को 136 दिन गिरफ्तार किया था.
मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था
केस दर्ज होने वाले दिन सपेरे राहुल टीटूनाथ, जयकरन और रविनाथ गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. वहीं रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच विवाद काफी बड़ा था. आठ मार्च को एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ सागर ठाकुर को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में भेजा, बिग बॉस के बिगड़ैल विजेता पर कसा शिकंजा
यह भी पढ़ें- Deoria News: देवरिया में बेखौफ बदमाश, सेल्स मैनेजर को घायल कर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भागे बदमाश