उत्तराखंड: कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज, रेस में कई नाम
Advertisement

उत्तराखंड: कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज, रेस में कई नाम

 उत्तराखंड में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद चल रही है.

 कार्यकारिणी के गठन की कवायद

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह करीब 15 दिनों के अंदर दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. लेकिन अब तक कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. जिसे लेकर पार्टी में मनमुटाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी पर पूर्व विधायक गणेश गोदियाल का कहना है कि अगर किसी तरह से कोई मतभेद होगा तो, उसको दूर कर लिया जाएगा.

प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के समर्थकों को कार्यकारिणी में जगह मिलने के कयास तेज हैं.

इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में कई और नामों की भी चर्चा है. जिसमें गणेश गोदियाल,आदेश चौहान, दिनेश अग्रवाल, सूर्यकांत धस्माना, याकूब सिद्धकी, सुरेंद्र रांगड़, राजेंद्र शाह, संजय पालीवाल, हरीश धामी, मनोज तिवारी, गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त, जोत सिंह बिष्ट, आरपी रतूड़ी, लखपत बुटोला, ललित, विजयपाल सजवाण, शिल्पी अरोरा, नवीन जोशी, रितु, गोदावरी थापा, प्रभुलाल बहुगुणा जैसे नेता शामिल हैं.

आपको बता दें कि, कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कई महीने से मशक्कत हो रही है. लेकिन अंदरखाने खींचतान जारी है. यही वजह है कि नई कार्यकारिणी के गठन में देरी हो रही है. इसी खींचतान पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह का कहना है कि अगर कोई अनुशासनहीनता करेगा तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Trending news