बाराबंकी में पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल
Advertisement

बाराबंकी में पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल

विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के मकान भी गिर गये. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बाराबंकी में पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के गुनोली धारुपुर गांव में मंगलवार (25 दिसंबर) की शाम एक पटाखा कारखाने में विस्फ़ोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

fallback

पुलिस ने बुधवार को बताया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुनोली धारुपुर में पटाखा लाइसेंस धारक हसीब और हारून के यहां पटाखा बनाने का काम कई वर्षों से हो रहा था. हसीब के कारखाने में भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें दो मंजिला मकान धराशाही हो गया. विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के मकान भी गिर गये. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है.

fallback

पुलिस के अनुसार विस्फोट के कारण ढ़हे मकानों के मलबे में कई लोग दब गये. दमकलकर्मियों ने दो शव बाहर निकाले हैं जिनकी पहचान सरजू (15) और वैश्य (28) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. 

Trending news