इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
फर्रुखाबाद: जनपद के कायमगंज थाना इलाके में क्लीनिक में बैठे नेत्र चिकित्सक के सीने में गोलीमार दी गई. परिजन उसे सीएचसी से रेफर कराकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कोतवाली इलाके के अइयापुर निवासी 35 वर्षीय विलाल पुत्र खालिद खां घर के बाहर अपने जिया आईकेयर सेंटर पर बैठे थे. उसके पिता खेत पर गये थे. बड़ा भाई कमाल खां भी घर पर नहीं था. शाम लगभग 5 बजे हमलावरों ने उनके सीने में गोली मार दी. चीख पुकार सुनकर घर के लोग एकत्रित हुए तो विलाल क्लीनिक में लहूलुहान पड़ा था, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉ. अमरेश ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
लोहिया अस्पताल में भाई कमाल खां नें शाम 6:45 पर भर्ती कराया, जहां उसे ईएमओ प्रशांत सेंगर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा व सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक चिकित्सक के परिजनों से वार्ता की.
एसपी अनिल मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.