16 लाख रुपए के कर्ज में डूबा था आलू व्यापारी, परेशान होकर कर ली आत्महत्या
Advertisement

16 लाख रुपए के कर्ज में डूबा था आलू व्यापारी, परेशान होकर कर ली आत्महत्या

पुलिस का कहना है कि आलू व्यापारी के ऊपर कर्ज की वजह से कई लोग उसे परेशान कर रहे थे. इस वजह से आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली. पत्नी की तहरीर पर मामले को दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर.

अरुण प्रताप सिंह/फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह एक आलू व्यापारी ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कारण था 16 लाख से ज्यादा का कर्ज. व्यापारी ने कर्ज से बचने के लिए खुद को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पुलिस नें मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है.

घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गला काटकर हत्या, नकाब पहन कर आए थे हत्यारे

क्या था मामला
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसापुर का है जहां का 35 वर्षीय निवासी अमित सिंह उर्फ बब्बर आलू का कारोबार करता था. अमित के पिता उमेश सिंह नें बताया कि मृतक की पत्नी नीतू पिछले एक हफ्ते से अपनी नन्द श्वेता के पास शहर कोतवाली के लिंजीगंज अस्पताल गई थी. श्वेता लिंजीगंज में ANM है. घर पर अमित का 10 वर्षीय पुत्र अक्षय सिंह, मां मधु और बाकी परिजन थे. अमित कई दिन बाद बाहर से घर आया और अपने कमरे में जाकर सुबह तड़के लेट गया. कुछ देर बाद उसने खुद को सिर में गोली मार ली. गोली चलने की आवाज पर जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह लहुलुहान पड़ा था. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया, जिससे कोहराम मच गया. 

लखनऊ: दूसरी शादी कर पुजारी ने की पहली पत्नी की हत्या, पुलिस को बताया लूट हुई थी

पुलिस का कहना है कि आलू व्यापारी के ऊपर कर्ज की वजह से कई लोग उसे परेशान कर रहे थे. इस वजह से आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली. पत्नी की तहरीर पर मामले को दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news