उत्‍तराखंड के काशीपुर में पिता बना हैवान, 4 बच्‍चों को कैंची से गोदा, 1 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand538368

उत्‍तराखंड के काशीपुर में पिता बना हैवान, 4 बच्‍चों को कैंची से गोदा, 1 की मौत

एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लड़कियों सहित तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. 

काशीपुर की घटना. फाइल फोटो
काशीपुर की घटना. फाइल फोटो

काशीपुर : उत्‍तराखंड के काशीपुर में एक पिता ने अपने ही चार बच्चों को कैंची से गोद डाला और फरार हो गया. इस ह्रदयविदारक घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लड़कियों सहित तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. तीनों बच्चों को काशीपुर के कृष्णा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

घटना ठाकुरद्वारा के ग्राम निर्मलपुर में बीती देर रात की है. यहां का निवासी रोहताश निकटवर्ती ग्राम कालेवाला में दर्जी का काम करता है. वह शराब पीने का आदी है. बीती रात लगभग दस बजे वह रोज की भांति घर आया और आते ही उसने एक कैंची को दो भागों में करके ताबड़तोड़ वार बच्चों पर करने शुरू कर दिए. अचानक उसकी इस वहशियाना हरकत से वहां बच्चों में चीख पुकार मच गई. उसकी पत्नी कलावती ने उसे रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रूका. उसके वार से 16 वर्षीय पुत्र रवि की मौके पर ही मौत हो गई.

देखें LIVE TV

इधर शोर सुनकर गांव वाले जब तक पहुंचते रोहताश फरार हो. इस दर्दनाक वारदात में उसकी दो लड़कियां 20 वर्षीय सलोनी, 17 वर्षीय शिवानी और एक छोटा पुत्र आकाश बुरी तरह घायल हो गए. परिजन और ग्रामीण सभी घायल बच्चों को ठाकुर द्वारा के एक चिकित्सालय में ले गए जहां तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए इलाज से मनाकर दिया. तब रात में ही उन्हें काशीपुर के कृष्णा अस्पताल में लाया गया. जहां उन तीनों बच्चों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. तीनों में से दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी पिता के विरूद्ध पुलिस में तहरीर दे दी गई है. पुलिस फरार आरोपी पिता को ढूंढने में जुट गई है.

Trending news

;