एक्वा मेट्रो लाइन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 15 मार्च से सभी स्टेशनों के लिए फीडर बसें
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand506285

एक्वा मेट्रो लाइन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 15 मार्च से सभी स्टेशनों के लिए फीडर बसें

15 मार्च से एक्वा मेट्रो के सभी स्टेशनों से गंतव्य स्थलों तक लोगों के आवागमन के लिये 50 फीडर बसें चलाई जाएंगीं.

एक्वा मेट्रो लाइन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 15 मार्च से सभी स्टेशनों के लिए फीडर बसें

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) 15 मार्च से एक्वा मेट्रो के सभी स्टेशनों से गंतव्य स्थलों तक लोगों के आवागमन के लिये 50 फीडर बसें चलाएगा. इनमें से नोएडा के सात रूट भी शामिल हैं. यह जानकारी एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने दी.

उपाध्याय ने बताया कि नोएडा में जिन रूट पर फीडर बसें चलायी जाएंगी उनमें सेक्टर 74 (केप टाउन) से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 12/22 (रिंग रूट), सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 32 (आरटीओ ऑफिस), सेक्टर 55/56 (इंडियन ऑयल कॉलोनी) से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन शामिल है.

तीन रूट ग्रेटर नोएडा को कवर करेंगे. इनमें शारदा यूनिवर्सिटी आउटर रिंग रूट, मेट्रो डिपो स्टेशन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कासना और दादरी रेलवे स्टेशन से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय होते हुए कासना शामिल है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट को तीन रूट कवर करेंगे. इनमें गौर सिटी (ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर -1) से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (एसीई सिटी) से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सम्पूर्णम) से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन को कवर किया जायेगा.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच फीडर बसों को तीन रुट पर संचालित किया जाएगा. ये रूट हैं एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन से कासना होते हुए एडब्लूएचओ, एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन से दादरी होते हुए सूरजपुर और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपो स्टेशन होते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण. ये फीडर बस रुट्स एक्वा लाइन के लगभग सभी मेट्रो स्टेशनों और उनके आसपास के क्षेत्रों को कवर करेंगे.

Trending news