पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के साथ सहित 60 लोगों के खिलाफ लखनऊ के गोसाईंगज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व डीजीपी पर जमीन कब्जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ इस मामले में 60-65 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर गोसाईगंज पुलिस स्टेशन में पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम यादव के बेटे विजय यादव ने दर्ज कराई है.
जगमोहन यादव अखिलेश यादव के कार्यकाल में यूपी के डीजीपी रहे थे. जगमोहन यादव पर जमीन कब्जाने और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के साथ सहित 60 लोगों के खिलाफ लखनऊ के गोसाईंगज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इनके खिलाफ लखनऊ में शहीद पथ पर हरिहरपुर गांव के पास करीब तीन बीघा जमीन की कब्जेदारी का मामला दर्ज किया गया है.