पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर : केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजन किया था. इसमें विक्रम सैनी ने कश्मीर की लड़कियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इसके बाद विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर विधायक विक्रम सैनी की लड़की को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर ने थाना खतौली में की. इस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
देखें LIVE TV
पिछले दिनों मंच से बोलते हुए विधायक विक्रम सैनी ने हिन्दू मुस्लिम नौजवानों की जम्मू कश्मीर की लड़कियों से शादी कराने को लेकर कहा था कि खतौली विधानसभा के कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं उनकी शादी वहीं करा देंगे. जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं उन्हें भी खुशी मनानी चाहिए. शिकायतकर्ता विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर ने बताया कि पूरा मामला यह है कि सहारनपुर का कोई रॉय अजहर नाम का व्यक्ति है, उसने विधायक की बेटी के नाम से उस पर टिप्पणी की है, जो कि आपत्तिजनक है. क्षेत्र की जनता को ठेस पहुंची है.