UP: सर्दी से बचने को जलाई थी अंगीठी, आग में झुलसकर हो गई मौत
रविवार रात को एक प्राथमिक विद्यालय की दिव्यांग शिक्षिका बबीता रानी की आग से झुलसकर मौत हो गई.
Trending Photos
)
सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी से आग लगने से एक दिव्यांग शिक्षिका की झुलसकर मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एस पी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात को थाना सदर बाजार के अन्तर्गत कपिल विहार मे एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बबीता रानी अकेली रहती है . वह पिछले कुछ समय से लकवे (पैरालाइसिस) के रोग से पीडित थी. बीती रात उसने सर्दी के कारण कमरे मे अंगीठी जलाकर रखी. इस बीच उससे आग लग गयी.
उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों ने शिक्षिका के घर से धुआं उठते देखा तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण वह नहीं खुला. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. तब तक शिक्षिका बबीता आग से बुरी तरह झुलस चुकी थी. उसे तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.
(इनपुट भाषा से)