कानपुर: घर में जबरदस्त विस्फोट, 2 की मौत, 3 घायल
Advertisement

कानपुर: घर में जबरदस्त विस्फोट, 2 की मौत, 3 घायल

घटना दोपहर करीब 1 बजे कानपुर-फतेहपुर-इलाहाबाद राजमार्ग के पास हुई है. 

(फोटो साभार: ANI)

लखनऊ: कानपुर जिले के सरसौल इलाके में बुधवार को एक घर में हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत और 3 लोगों के घायल होने की खबर है. इस घर में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण हो रहा था. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस पास की लगभग 5 बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है. 3 मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए हैं.  घटना दोपहर करीब 1 बजे कानपुर-फतेहपुर-इलाहाबाद राजमार्ग के पास हुई है. बताया जा रहा है कि घर में भारी मात्रा में पटाखे और उनका बारूद मौजूद था. फिलहाल हादसे की वजह का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है.

  1. अवैध रूप से चल रही थी पटाखा फैक्ट्री 
  2. आसपास की बिल्डिंगों को पहुंचा नुकसान 
  3. बचाव कार्य के लिए पहुंची टीम 

यूपी एटीएस की टीम मामले की जांच में जुटी  है. मौके पर पुलिस और बचाव कार्य के लिए टीम पहुंच चुकी है. अभी मलबे के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है क्योंकि जगह संकरी होने के कारण जेसीबी का घटना स्थल तक पहुंचना संभव नहीं है. घायलों में एक महिला और बच्ची भी शामिल है जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा दिया गया है. 

बता दें इस इलाके में धड़ल्ले से पटाखों के निर्माण का अवैध कारोबार चलता है. पहले भी यहां इस तरह के हादसे होते रहे हैं. 

Trending news