राम मंदिर के बाद अयोध्या मस्जिद के लिए आगे आए काशी के संत, नींव के लिए पहली चांदी की ईंट करेंगे भेंट
संत समाज की मांग है कि जिस तरह अयोध्या में श्रीराम का मंदिर निर्विवाद रूप और सबके सहयोग से बन रहा है, वैसे ही जल्द ही मस्जिद का भी निर्माण हो.
वाराणसी: अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के बाद अब मस्जिद निर्माण की कवायद तेज हो गई है. काशी के संतों ने खुद सामने आकर अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए पहली चांदी की ईंट देने का फैसला किया है.
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अशुतोषानंद गिरि ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि वो मस्जिद की नींव रखने के लिए पहली चांदी की ईंट देंगे. साथ ही उन्होंने अपील की है कि भविष्य में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु मस्जिद में भी मत्था टेकें.
ये भी पढ़ें: रामलला के दरबार में बालगोपाल के जन्म का उत्सव, दोनों स्वरूपों का गहरा है कनेक्शन
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा कि अयोध्या में जैसे श्रीराम का मंदिर निर्विवाद रूप और सबके सहयोग से बन रहा है, वैसे ही वहां पर जल्द ही मस्जिद का भी निर्माण होना चाहिए. अयोध्या से आपसी सौहार्द का संदेश पूरे विश्व में जाए, यही संत समाज की कामना है. जिस तरह गुरुद्वारों में हिंदू समाज के लोग जाते हैं, वैसे ही अयोध्या में लोग रामलला के दर्शन के बाद मस्जिद जरूर जाएं. उन्होंने कहा कि 5 एकड़ जमीन पर भव्य मस्जिद का निर्माण हिंदू-मुस्लिम मिलकर करें तो केवल मस्जिद नहीं बनेगी, दिल बनेगा, प्रेम बनेगा और प्रेम बढ़ेगा.
WATCH LIVE TV: