नोएडा मेट्रो कोच में दुकान, ढाबा या फिर रेस्तरां लगाने का मौके, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement

नोएडा मेट्रो कोच में दुकान, ढाबा या फिर रेस्तरां लगाने का मौके, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

NMRC ने आम लोगों को अब मेट्रो कोच में दुकानें, ढाबा और रेस्तरां खोलने का मौका दिया है.

फाइल फोटो

गौतमबुद्ध नगर: अगर आप नोएडा मेट्रो कोच में दुकान, ढाबा या फिर रेस्तरां जैसा कुछ खोलने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए NMRC (नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड) एक बेहद खास मौका लेकर आया है.

NMRC ने आम लोगों को अब मेट्रो कोच में दुकानें, ढाबा और रेस्तरां खोलने का मौका दिया है. दरअसल, सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के सामने NMRC एक मेट्रो कोच रखने जा रहे है, जिसमें आप अपनी दुकान, ढाबा या फिर रेस्तरां खोल सकेंगे. इस स्पेशल मेट्रो कोच में जगह पाने के लिए आपको 13 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा. इसके बाद जो भी एजेंसी टेंडर में चयनित होगी, उसे इन चीजों को चलाने का मौका मिलेगा.

एनएमआरसी की ओर से जारी टेंडर दस्तावेज के मुताबिक आप 9 साल तक अपनी दुकान लगा सकते हैं, उसके बाद इसे रिन्यू करना पड़ेगा.

बताया जा रहा है कि NMRC की ये योजना पहले से थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया. ऐसी भी खबरें हैं कि अगर ये प्रोजेक्ट काम करता है तो ऐसा ही एक कोच सेक्टर 51 और परी चौक मेट्रो स्टेशन पर लगाया जाएगा.

WATCH LIVE TV:

Trending news