आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को अब वन विभाग ने जारी किया नोटिस
Advertisement

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को अब वन विभाग ने जारी किया नोटिस

लीज की जमीन पर 2173 पेड़ों के स्वरूप को मेंटेन किया जाना था. ये वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के उलंघन का मामला है.

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस. फाइल फोटो

रामपुर : सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में स्थित उनकी जौहर यूनिवर्सिटी को अब वन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस लीज पर दी गई जमीन से 2173 पेड़ काटने के मामले में दिया गया है. 7 दिन में इस नोटिस का जवाब जौहर यूनिवर्सिटी को देना होगा. लीज की जमीन पर 2173 पेड़ों के स्वरूप को मेंटेन किया जाना था. ये वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के उलंघन का मामला है.

देखें LIVE TV

आपको बता दें कि जौहर ट्रस्ट को सपा सरकार में लीज पर दी गई जमीन पर 2173 पेड़ खैर के थे. लीज की शर्तों में इसे मेनटेन करना था. लेकिन अब जांच में पेड़ मौके से गायब हैं. ये जमीन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर है. 9 सदस्य टीम की जांच रिपोर्ट में ये मामला सामने आया था. जिसे शासन को भेज दिया गया था. अब वन विभाग ने एक्शन लेते हुए ज़ोहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है.

Trending news