आर्टिकल 370 हटाने पर पूर्व सैनिकों ने मनाया जश्न, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand559380

आर्टिकल 370 हटाने पर पूर्व सैनिकों ने मनाया जश्न, कही ये बड़ी बात

कश्मीर में धारा 370 हटने से जनता में खुशी की लहर है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाये जाने को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में जश्न का माहौल है.

फाइल फोटो

विनोद कांडपाल/कुलदीप नेगी/भागीरथ शर्मा/​देहरादून: केंद्र सरकार के द्वारा सोमवार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और देश की जनता अपने-अपने तरीके से जश्न मना रही है. इन सबके बीत, काशीपुर कुंडेश्वरी में पूर्व सैनिकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण किया. पूर्व सैन्य अधिकारियों ने कश्मीर से धारा 370 व 35A हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर जनरल एस सबरवाल का कहना है कि इस फैसले के बाद जहां एक तरफ कश्मीर समस्या के समाधान का रास्ता निकलेगा तो वहीं कश्मीर में विकास होगा और वहां सदियों से चली आ रही मिलिटेंसी खत्म होगी.
 
कश्मीर में धारा 370 हटने से जनता में खुशी की लहर है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाये जाने को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में जश्न का माहौल है. चारों और भारत माता की जय का जयकारा गूंज रहा है. इसी के तहत काशीपुर के कुंडेश्वरी में स्थानीय जनता और भूतपूर्व सैनिकों ने जश्न मनाया. इस दौरान पूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर और मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान कैप्टन बचन सिंह नेगी ने बताया कि किस तरह से धारा 370 के समय सैनिकों के हाथ बंधे हुए थे. धारा 370 हटने से और केंद्र शासित राज्य बनने से वहां पत्थरबाजों का खात्मा होगा और साथ ही साथ आतंकवाद का खात्मा होगा तथा जम्मू कश्मीर का विकास होगा. 

कर्नल नवीन मिश्रा ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जो कदम आज सरकार ने उठाया है, वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. पूर्व सैन्य अधिकारियों के मुताबिक जब पूरे देश मे एक जैसा कानून औऱ संविधान है तो, जम्मू कश्मीर में क्यों नही. हमारे सैनिकों, अफसरों ने जम्मू-कश्मीर में अपना बलिदान दिया. यह उसी का परिणाम है औऱ केंद्र सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है.

Trending news