अमीरों को हनीट्रैप में फंसाकर महिला बनाती थी अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग में पुलिस भी था शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand517307

अमीरों को हनीट्रैप में फंसाकर महिला बनाती थी अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग में पुलिस भी था शामिल

 एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह धनी लोगों को ‘‘हनी ट्रैप’’ में फंसा कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लाखों की रकम वसूल करता था. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नोएडा: नोएडा की दादरी पुलिस ने धनी लोगों को ‘‘हनी ट्रैप’’ में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलने के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में पीएसी का एचसीपी दरोगा भी शामिल है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने सूचना के आधार पर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक एचसीपी दरोगा भी शामिल है. एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह धनी लोगों को ‘‘हनी ट्रैप’’ में फंसा कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लाखों की रकम वसूल करता था.

उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने अब तक दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बनाया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि इन लोगों से दो लाख 76 हजार रुपए नकद के अलावा एक सैंट्रो कार भी बरामद हुई है. 

Trending news