ऑपरेशन-420 के तहत R Sons कंपनी का शातिर जालसाज गिरफ्तार, प्लॉट बेचने के नाम पर हड़पे लाखों
Advertisement

ऑपरेशन-420 के तहत R Sons कंपनी का शातिर जालसाज गिरफ्तार, प्लॉट बेचने के नाम पर हड़पे लाखों

 थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा प्लॉट बेचने के नाम पर रुपए हड़पने वाला आर सन्स इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का शातिर जालसाज गिरफ्तार हुआ है. 

ऑपरेशन-420 के तहत R Sons कंपनी का शातिर जालसाज गिरफ्तार, प्लॉट बेचने के नाम पर हड़पे लाखों

लखनऊः एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की ओर से जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन 420 अभियान के तहत लखनऊ पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा प्लॉट बेचने के नाम पर रुपए हड़पने वाला आर सन्स इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का शातिर जालसाज गिरफ्तार हुआ है. कंपनी का शातिर जालसाज रामसेवक निवासी ग्राम सुरसंडा मोहल्ला बसुड़िया थाना मसौली जनपद बाराबंकी को थाना गोमतीनगर क्षेत्र से धर दबोचा गया है.

गिरफ्तार शातिर जालसाज रामसेवक आर सन्स कंपनी में कार्यरत था और उसके एमडी आशीष श्रीवास्तव की गाड़ी चलाता था. एमडी दारा ने कुछ जमीन इसके नाम करवा रखी थी. जालसाज रामसेवक के एएमडी के नजदीकी होने के कारण आम लोग इसके झांसे में आ जाते थे और प्लॉट के नाम पर लोग कंपनी में रुपए लगाते थे. कुछ व्यक्तियों को प्लॉट की रजिस्ट्री भी जालसाज रामसेवक अपने हस्ताक्षर से कर देता था और रुपए ले लेता था.

देखें LIVE TV

राज्यपाल आनंदीबेन और CM योगी ने लोगों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

गिरफ्तार शातिर जालसाज रामसेवक अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों से प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लेता था. उसके गैंग के सरगना आशीष श्रीवास्तव को पूर्व में ही थाना गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शातिर जालसाज रामसेवक के विरुद्ध थाना गोमतीनगर पर 22 मुकदमें पंजीकृत हैं. जिन मुकदमों में रामसेवक वॉन्टेड था.

Trending news