UP: इस पुलिस थाने से जारी पर्ची पर मिलती है मुफ्त शराब, आईजी ने दिए जांच के आदेश
Advertisement

UP: इस पुलिस थाने से जारी पर्ची पर मिलती है मुफ्त शराब, आईजी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक पुलिस चौकी ऐसी है जहां से मुफ्त देसी शराब के लिए कूपन जारी किया जाता है.

UP: इस पुलिस थाने से जारी पर्ची पर मिलती है मुफ्त शराब, आईजी ने दिए जांच के आदेश

संतकबीरनगर: अभी तक आपने पुलिस वालों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगते सुना होगा. लेकिन यूपी के सन्तकबीर नगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक पुलिस चौकी से बकायता पर्ची जारी कर परवानों को भेजकर मुफ्त शराब मंगाने की बात सामने आई है.

पुलिस चौकी से पर्ची पर दारू देने का फरमान जारी होता है. इस पर्ची पर बकायदे थाने की मुहर और किसी पुलिस कर्मी के हस्ताक्षर होते हैं. ये पूरा मामला संतकबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मुखलिसपुर पुलिस चौकी का है. यहां से कूपन की शक्ल में एक पर्ची जारी की जाती है. 

शराब ठेकों का आरोप है कि थाने से फ्री दारू दने का आदेश जारी किया जाता है. एक ऐसी शराब की दुकान के पीड़ित मुनीम कहते हैं, 'साहब रोज एक कूपन बनाकर और उस पर थाने की मुहर के साथ हस्ताक्षर कर फ्री में दारू लेने के लिए परवाना भेज देते हैं.'

इसी तरह थाने से कूपन आता है और ठेकों को दो बोतल से लेकर 4 बोतल फ्री में दारू देना पड़ता है. संतकबीर नगर के आईजी आशुतोष कुमार के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने इसे अनुशासन हीनता और पद का दुरुयोग मानते हुए एसपी को जांच कर कार्यवाई का आदेश दिया है.

Trending news