मई में खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिरों के कपाट
Advertisement

मई में खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिरों के कपाट

गढ़वाल के हिमालयी क्षेत्र में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के पवित्र कपाट 9 मई को फिर से खोले जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने बताया कि उच्च पर्वतीय इलाकों में स्थित मंदिरों के कपाट अक्षय तृतीय के मौके पर 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 

उत्तरकाशी : गढ़वाल के हिमालयी क्षेत्र में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के पवित्र कपाट 9 मई को फिर से खोले जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने बताया कि उच्च पर्वतीय इलाकों में स्थित मंदिरों के कपाट अक्षय तृतीय के मौके पर 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 

बर्फबारी के चलते हर साल बंद होते हैं मार्ग

ठंड के मौसम में बर्फबारी से मार्ग बंद हो जाने के कारण हर साल इन्हें बंद कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हालांकि, मंदिर के खुलने के पवित्र मुहूर्त का चयन पुजारी करेंगे।

Trending news