अमेठी सीट पर गैंगरेप मामले के आरोपी गायत्री प्रजापति को गरिमा सिंह ने धूल चटाई
Advertisement

अमेठी सीट पर गैंगरेप मामले के आरोपी गायत्री प्रजापति को गरिमा सिंह ने धूल चटाई

गैंगरेप मामले के आरोपी अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी और विवादित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति चुनाव हार गए हैं.गौरतलब  है कि इस सीट पर सभी की निगाहें थीं, और अखिलेश यादव भी गायत्री प्रजापति के पक्ष में रैली करने आए थे.

गायत्री प्रजापति को गरिमा सिंह ने धूल चटाई

नई दिल्ली: गैंगरेप मामले के आरोपी अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी और विवादित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति चुनाव हार गए हैं.गौरतलब  है कि इस सीट पर सभी की निगाहें थीं, और अखिलेश यादव भी गायत्री प्रजापति के पक्ष में रैली करने आए थे.

प्रजापति बलात्‍कार के आरोप में गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए अभी तक फरार है. गायत्री प्रजापति को संजय सिंह की पहली पत्नी भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह ने हराया है.

चुनाव में गरिमा सिंह ने ही जीत हासिल की और गायत्री प्रजापति दूसरे स्‍थान पर रहे. यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद अमेठी सीट पर इन दोनों ही पार्टियों के प्रत्‍याशी 'दोस्‍ताना मुकाबले' में थे.

ये भी पढ़ें- यूपी, उत्तराखंड में भाजपा तो पंजाब में लहराया कांग्रेस का परचम, मणिपुर और गोवा में खण्डित जनादेश

जहां सपा से गायत्री प्रसाद प्रत्‍याशी उम्‍मीदवार थे जबकि कांग्रेस पार्टी से संजय सिंह की दूसरी पत्‍नी अमिता सिंह मैदान में थीं.अमिता सिंह यहां से बसपा प्रत्‍याशी के बाद चौथे स्‍थान पर रहीं और उन्‍हें 20 हजार के आसपास वोट ही मिल पाए. गौरतलब है कि अमेठी सीट से चुनाव जीतीं गरिमा सिंह, संजय सिंह की पहली पत्‍नी हैं.

यूपी में मोदी लहर से सपा-कांग्रेस और बसपा साफ, सहयोगियों के साथ BJP ने जीती 325 सीटें

गौरतलब है कि यूपी में चुनाव परिणाम आने से पहले ही अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री पद संभाल रहे गायत्री प्रजापति का नाम सुर्खियों में था. गैंगरेप मामले के आरोपी गायत्री प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.

गायत्री प्रजापति सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ सर्वोच्‍च अदालत ने सख्‍ती दिखाते हुए मामला दर्ज करने को कहा था. गायत्री यूपी की अमेठी विधानसभा सीट से सपा उम्‍मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे. अपनी विधानसभा सीट में वोटिंग के बाद से ही गायत्री प्रसाद फरार चल रहे हैं.

यूपी में पूरे चुनाव के दौरान गायत्री प्रजापति का मामला चर्चा में रहा और विपक्षी पार्टियों, खासकर बीजेपी ने इस पर सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था.

 

Trending news