मृतक का नाम सोनू उर्फ रियाज बताया जा रहा है, जो कि 2 साल पहले मंडी थाने से गैंगस्टर के बाद जेल गया था.
Trending Photos
सहारनपुर: जिला कारागार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल में बंद एक गैंगस्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक का नाम सोनू उर्फ रियाज बताया जा रहा है, जो कि 2 साल पहले मंडी थाने से गैंगस्टर के बाद जेल गया था. बताया जा रहा है कि मृतक सोनू पर कई मुकदमे दर्ज थे. इतना ही नहीं सोनू की कुछ दिन पहले भी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद से उसका इलाज जिला जेल अस्पताल में चल रहा था.
लाइव टीवी देखें-:
गुरुवार को सोनू को अचानक दर्द हुआ, जिसके बाद सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के परिजन उसे जेल में मिलने गए थे और उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से इमरान की मौत हो गई. फिलहाल सोनू उर्फ रियाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.