गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा हॉस्पिटल पर कोरोना के आंकड़ों को लेकर लापरवाही का आरोप लगा है.आरोप है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी कोविड पोर्टल पर अपलोड करने में अस्पताल की तरफ से गड़बड़ियां की गई थीं. इसको लेकर जिले के डिप्टी कलेक्टर व कोविड टेस्टिंग एवं लैब के नोडल अधिकारी राजीव राय ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट को कड़ी चेतावनी देते हुए अंतिम नोटिस जारी किया है. प्रबंधन से तत्काल इस पर जवाब देने के लिए कहा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के आंकड़ों को लेकर लापरवाही 
शरदा अस्पताल की तरफ से 23 अप्रैल से 1 मई तक के आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी पोर्टल पर 10 मई को अपलोड किया गया. 10 मई तक तक पोर्टल पर केवल पॉजिटिव मरीजों की ही रिपोर्ट अपलोड की गई थी. इसके अलावा 191 लोगों के रिजल्ट भी अपलोड किए गए थे. 15 दिन बाद रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के कारण लोगों को दवाइयां पहुंचाने, आइसोलेट करने और कंटेनमेंट जोन बनाने में देरी हुई.


पोर्टल पर नहीं हुए नेगेटिव रिपोर्ट्स अपलोड
 जिला प्रशासन ने कहा है कि तत्काल इसका जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल प्रशासन पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. नोटिस में लिखा है कि, “यूपी कोविड पोर्टल पर शारदा हॉस्पिटल द्वारा अपलोड की गई आरटी-पीसीआर रिजल्ट का विश्लेषण करने पर पाया गया कि 10 मई को कुल 191 मरीजों का परिणाम अपलोड किया गया. जिसमें सभी मरीज आरटी-पीसीआर पॉजिटिव पाए गए. इससे यह पता चलता है कि अस्पताल में नेगेटिव रिपोर्ट के सैंपल्स की एंट्री पोर्टल पर नहीं की. यह त्रुटिपूर्ण है और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को दिखाता है.”


मरीजों का सही पता तक नहीं हो रहा था अपलोड 
अधिकारियों के अनुसार, शारदा हॉस्पिटल द्वारा मरीजों का सही पता भी पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर नीतीश कुमार का पता सिर्फ मेरठ दिखाया गया है. जबकि सुधीर कुमार, तान्या कुमारी और आशा गुप्ता का पता बुलंदशहर दिखाया गया है. लेकिन इन सभी की केस आईडी गौतमबुद्ध नगर की बनाई गई. यह घोर अनियमितता का परिचायक है.


191 मरीजों में से दो का ही है पूरा पता 
हॉस्पिटल ने जिन 191 मरीजों का डाटा पोर्टल पर अपडेट किया है, उनमें से सिर्फ दो का ही पूरा पता सही है. बाकी 189 मरीजों का पता अपूर्ण है. उदाहरण के तौर पर मरीजों के एड्रेस में सिर्फ सेक्टर, जेपी ग्रीन, गामा टू, सिगमा, अल्फा-वन और डेल्टा लिखा है. इससे मरीजों के इलाज, दवा वितरण और कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मुश्किलें आ रही हैं. इन सब से यह स्पष्ट होता है कि शारदा हॉस्पिटल की लैब में मरीजों की टेस्टिंग के उपरांत डेटा को यूपी कोविड पोर्टल पर शासन के निर्देशों के मुताबिक अपडेट नहीं किया जा रहा है.


अंतिम नोटिस जारी हुआ
नोटिस में चेतावनी देते हुए लिखा है कि, “12 और 13 मई को भी कोविड पोर्टल पर अस्पताल की तरफ से अपडेट किए गए डाटा में कई कमियां पाई गईं. यह क्षम्य नहीं है.


बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 1,250 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले में 480 नए कोविड पॉजिटिव मरीज भी पाए गए हैं. कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं.


WATCH LIVE TV